उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड के जमीन पर बनी दुकानें जर्जर होकर गिरीं - लखनऊ हिंदी समाचार

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में कोणेश्वर चौराहा पर स्थित फायर विभाग ऑफिस के सामने वक्फ बोर्ड की जमीन में बनी दुकान जर्जर होने के कारण एकाएक भरभरा कर गिर पड़ी.

दुकानें हुई धराशाई.
दुकानें हुई धराशाई.

By

Published : Dec 21, 2020, 3:06 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में कोणेश्वर चौराहा पर स्थित फायर विभाग ऑफिस के सामने वक्फ बोर्ड की जमीन में बनी हुई पांच दुकानें कारण एकाएक भरभरा कर गिर पड़ी. बताया जा रहा है कि, सभी दुकान काफी जर्जर हो चुकी थीं.

जर्जर दुकानें गिरी.
क्या है पूरा मामला

थाना ठाकुरगंज चौकी हुसैनाबाद चौक फायर स्टेशन के सामने वक्फ बोर्ड के जमीन पर पांच दुकानें बनाई गई थी. यह दुकानें बेसमेंट के ऊपर बनाई गई थी, जो काफी जर्जर हो गई थी. सोमवार सुबह एकाएक बेसमेंट की जमीन में धसने की वजह से सभी दुकानें भरभरा कर गिरीं, उस दौरान वहां कोई नहीं था और सभी दुकानें बंद थीं. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इनमें चार ऑटो पार्ट्स की दुकान थी. ये दुकानें वक्फ बोर्ड की तरफ से दुकानदार अवनीश, कमल, राहुल और संजय कुमार को किराए पर दिया गया था. एक दुकान में वक्फ बोर्ड की देखरेख करने वाली महिला मिथिलेश सिंह का ऑफिस बना हुआ था, जो इन चारों दुकानों से किराया लिया करती थी.

ठाकुरगंज थाना

दुकानदारों के रखा माल बर्बाद

ऑटो स्पेयर पार्ट्स के दुकानदारों ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि बिल्डिंग नीचे की तरफ धस गई है. दुकानें पूरे तरह से धराशाई हो गईं हैं और दुकान में रखे लाखों रुपये के स्पेयर पार्ट्स बर्बाद हो गए.

सुबह एकाएक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पॉलीगन टीम ने मौके पर पहुंचकर इसके बारे में जानकारी ली. अभी तक किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है, क्योंकि उस दौरान दुकान बंद थी. इससे बड़ी दुर्घटना टल गई. लेकिन दुकानदारों के लाखों रुपये के स्पेयर पार्ट्स बिल्डिंग के धंसने से बर्बाद हो गए हैं.
-राजकुमार, थाना प्रभारी, ठाकुरगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details