शॉर्ट फिल्म गुलाबी रेवड़ी की राजधानी में शुरू हुई शूटिंग - गुलाबी रेवड़ी
पूरी दुनिया में अपने स्वाद लिए मशहूर लखनऊ की रेवड़ी अब शॉर्ट फिल्म गुलाबी रेवड़ी के माध्यम से सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी. इसकी शूटिंग बुधवार से राजधानी के चारबाग स्थित गुरुनानक रेवड़ी बाजार में आरंभ हो गई.
लखनऊ: पूरी दुनिया में अपने स्वाद लिए मशहूर लखनऊ की रेवड़ी अब शॉर्ट फिल्म गुलाबी रेवड़ी के माध्यम से सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी. इसकी शूटिंग बुधवार से राजधानी के चारबाग स्थित गुरुनानक रेवड़ी बाजार में आरंभ हो गई.
लखनऊ की रेवड़ी पर आधारित है फिल्म
शिव तारण एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली शॉर्ट फिल्म गुलाबी रेवड़ी के निर्माता नीलेश सिंह ने बताया कि यह फिल्म लखनऊ की रेवड़ी पर आधारित है. इसमें रेवड़ी की मिठास है और इसका महत्व सेल्यूलाइड पर दिखाई पड़ेगा.
नीलेश की यह दूसरी शॉर्ट फिल्म है
मराठी फिल्म निर्माता नीलेश ने बताया की यह उनकी दूसरी शॉर्ट फिल्म है. इसके पहले उन्होंने मैक्स प्लेयर के लिए भ्रांति शार्ट फिल्म बनाई थी. इसमें स्नेहा उलाल और अनन्त महादेवन मुख्य भूमिका में थे.
यह भी पढ़ेंःमोबाइल फोन के निर्यात में तेजी से आया उछाल, यूपी ने मारी बाजी
संतोष शुक्ला और लेखा प्रजापति हैं मुख्य भूमिका में
गुलाबी रेवड़ी उनकी दूसरी शॉर्ट फिल्म है. इसमें 'जय हो' फेम अभिनेता संतोष शुक्ला और अभिनेत्री लेखा प्रजापति की मुख्य भूमिका है. इस शॉर्ट फिल्म के लेखक सुजीत कुमार गुप्ता और निर्देशक दीपक श्रीवास्तव हैं.
पूरी शूटिंग राजधानी में ही होगी
निर्देशक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि शॉर्ट फिल्म गुलाबी रेवड़ी में लखनऊ की रेवड़ी को एक्सप्लोर किया गया है, जिसके जरिए लखनऊ के इस पसंदीदा मिष्ठान की खूबसूरती, स्वाद और इसकी महक देखने को मिलेगी.उन्होंने बताया कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में की जाएगी ताकि इसकी मिठास के साथ लखनऊ की कला संस्कृति भी दृष्ष्टिगोचर हो.