लखनऊ : उत्तर प्रदेश व बिहार पुलिस को चकमा देकर हत्याओं में वांछित रईस खान के शूटर फिरदौस ने लखनऊ में सरेंडर करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था. उसके बाद दिन दहाड़े बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या में वांक्षित फिरदौस लखनऊ और बिहार पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए गुरुवार को गुडंबा थाने के एक पुराने केस में कोर्ट के सामने पेश हो गया. इसकी सूचना न ही बिहार पुलिस और न ही लखनऊ की हाईटेक पुलिस को लग सकी. वीडियो में उसने बिहार में बेतिया के एसपी को संबोधित करते हुए नरकटियागंज में 2 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या के मामले में खुद को बेकसूर बताया है.
अदालत में आत्मसमर्पण से पहले शूटर फिरदौस ने वीडियो भी जारी किया था, जानिए क्या कहा
उत्तर प्रदेश व बिहार पुलिस को चकमा देकर हत्याओं में वांछित रईस खान के शूटर फिरदौस ने लखनऊ में सरेंडर करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था. उसके बाद दिन दहाड़े बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या में वांक्षित फिरदौस लखनऊ और बिहार पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए गुरुवार को गुडंबा थाने के एक पुराने केस में कोर्ट के सामने पेश हो गया.
फिरदौस ने वीडियो में कहा है कि राजेश श्रीवास्तव और डीएसपी का पुराना संबंध है. ऐसे में बेतिया एसपी से गुहार है कि वह खुद इस मामले की पूरी जांच करें. इस हत्या से मेरा कोई लेना देना नहीं है, मैं कुख्यात नहीं हूं. आज तक मैंने कोई लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती किसी से नहीं मांगी और मैं जब तक जिंदा रहूंगा कभी किसी से फिरौती नहीं मांगूंगा, न ही हत्या, लूट जैसी कोई वारदात को अंजाम दूंगा. बेतिया एसपी से आग्रह है कि इस मामले की खुद जांच करें. डीएसपी मेरा एनकाउंटर करने वाले हैं. जिससे मैं डरा हुआ हूं. मैं खुद लखनऊ कोर्ट में जा रहा हूं सरेंडर करूंगा.
नेपाल से सीधे लखनऊ सरेंडर करने आया था फिरदौस : बीते 7 महीनों में बिहार व लखनऊ में दो हत्याओं की वारदात को अंजाम देने वाला फिरदौस घटना के बाद नेपाल भाग गया था. बिहार पुलिस को फिरदौस की लोकेशन नेपाल के बीरगंज में मिली थी. जिसे गिरफ्तार करने बेतिया पुलिस के 6 पुलिसकर्मी नेपाल गए थे. इसकी सूचना मिलते ही फिरदौस नेपाल से फरार हो गया और योजनाबद्ध तरीके से अपने एक साथी की कार से लखनऊ भाग आया. फिरदौस को यह पता था कि लखनऊ के गुडंबा थाने में वर्ष 2018 में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में उसके खिलाफ NBW जारी हुआ था. इसी का फायदा उठा कर वह कोर्ट में हाजिर हो गया.
2 राज्यों की पुलिस कोर्ट से मांगेगी रिमांड : बिहार के नरकटियागंज व लखनऊ में हत्या का मुख्य आरोपी व सहाबुद्दीन का खास शूटर रहे फिरदौस को अब रिमांड लेने की तैयारी है. इसके लिए बिहार व लखनऊ पुलिस कोर्ट में अगले दो दिनों में अर्जी दे सकती है. कैंट पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में वांक्षित फिरदौस से रिमांड के दौरान लखनऊ में उसके मददगारों के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी. यही नहीं वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करने में किसने किसने उसकी मदद की इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा- पहले UPSC के नाम से युवाओं को होती थी चिढ़, अब बढ़ा भरोसा