लखनऊ: कोविड-19 के चलते पूरे देश मेंं 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कई लोग ऐसे भी हैं जो खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाते हैं. इसको देखने के लिए कई बेरिकेड पर थाना हसनगंज प्रभारी अमर नाथ वर्मा ने निरीक्षण किया.
लखनऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों का चालान, हिदायत देकर छोड़ा गया - लखनऊ में लॉकडाउन का उल्लंघन
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसको देखते हुए थाना हसनगंज प्रभारी ने बेरिकेड पर निरीक्षण किया.
लोगों पर एसएचओ का डंडा
थाना हसनगंज प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान कई चार पहिया और दोपहिया वाहनों को रुकवाकर उनसे पूछताछ की गई. उनसे पूछा गया कि वे लोग किन कारणों से घर से बाहर निकले हैं.
इस दौरान उन सभी को छोड़ दिया गया, जो पास लेकर आए थे. जिन लोगों के पास अनुमति पास नहीं था उन सभी का चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया. फिलहाल कोई भी सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : May 29, 2020, 5:30 PM IST