लखनऊ : यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. सभी दल अपने-अपने पाले में जनता को लाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग और भी रोमांचक हो सकती है. यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा चुनाव में मथुरा, अयोध्या या गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं हैं. इस चुनावी समर में शिवसेना का महत्वपूर्ण बयान आया है.
शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएम योगी जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे, शिवसेना उस सीट पर विपक्ष में मजबूत प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जहां से कैबिनेट मंत्री चुनाव लड़ेंगे, वहां भी शिवसैनिक उन्हें टक्कर देगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का नकली राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद चुनाव में सामने आएगा. ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में पता चलेगा शिवसेना असली हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी पार्टी है या बीजेपी. उन्होंने कहा कि चुनाव में असली हिंदुत्व और नकली हिंदुत्व की टक्कर होगी.
इसे पढ़ें- Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव