भोपाल: पीएम मोदी ने लोकसभा में बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट का एलान किया है, जिसपर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और उनका अभिनंदन किया है.
राम मंदिर ट्रस्ट बनाने पर शिवराज सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई - Congratulations to Prime Minister Modi
लोकसभा में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का एलान किया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.
![राम मंदिर ट्रस्ट बनाने पर शिवराज सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5965068-thumbnail-3x2-image.jpg)
शिवराज सिंह चौहान.
शिवराज सिंह चौहान.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हमारा पूरा देश गदगद और प्रसन्न है. करोड़ों भारतीयों का संकल्प आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि राम हमारे अस्तित्व, हमारे आराध्य, भगवान और भारत की पहचान हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विश्वास है कि सभी भारतवासी इस फैसले का स्वागत करेंगे और मंदिर के निर्माण में भी सहयोग करेंगे.