लखनऊ: प्रसपा (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आभार पत्र लिखा है. शिवपाल के आभार पत्र से एक बार फिर चाचा और भतीजे के बीच दूरियां घटती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि पत्र पर 29 मई की तारीख अंकित है, लेकिन चाचा शिवपाल का भतीजे को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
शिवपाल ने अखिलेश को लिखी धन्यवाद वाली चिट्ठी, आखिर क्या है माजरा?
शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को आभार पत्र लिखा है. हालांकि पत्र पर 29 मई की तारीख अंकित है, लेकिन चाचा शिवपाल का भतीजे को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव की तरफ से सपा मुखिया अखिलेश यादव को प्रेषित पत्र में धन्यवाद ज्ञापित किया गया है. पत्र में लिखा है कि आप के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए दी गई याचिका को वापस कर दिया गया है. इस स्नेह पूर्ण विश्वास के लिए आपका कोटिशः आभार. निश्चय ही यह मात्र एक राजनीतिक परिघटना नहीं है. आपके इस तरह के स्पष्ट सार्थक और सकारात्मक हस्तक्षेप से राजनीति की परिधि में आपके नेतृत्व में एक नव राजनीतिक विकल्प और नवाक्षर का भी जन्म होगा. स्नेह के साथ, आपका शिवपाल सिंह यादव.
शिवपाल यादव की तरफ से लिखे गए इस पत्र में जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है, उससे एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल के संबंधों में मिठास झलकती नजर आ रही है. शिवपाल पत्र में लिखी लाइनों से ऐसे संकेत मिलने लगे हैं कि उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नेतृत्व स्वीकार कर लिया है.