उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में शिवपाल यादव को नहीं मिलेगी आगे की सीट, अखिलेश यादव की मांग हुई खारिज - लखनऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session of the assembly) 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में आगे की सीट नहीं मिलेगी.

etv bharat
शिवपाल यादव

By

Published : Sep 18, 2022, 6:37 PM IST

लखनऊःप्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की चिट्ठी के आधार पर विधानसभा में आगे की सीट नहीं मिलेगी. विधानसभा सचिवालय की तरफ से सपा को बता दिया गया है कि शिवपाल को सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायक के तौर पर ही सीट मिल सकती है.

उल्लेखनीय है कि विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रसपा अध्यक्ष सपा के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव को प्रथम पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की मांग की थी. सपा की कोशिश थी कि उन्हें सपा विधायकों की लॉबी से हटाकर अलग कर दिया जाए लेकिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें प्रथम पंक्ति में सीट देने से मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details