उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर शिवपाल ने किया ट्वीट, नेताजी को किया याद

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को मेदांता में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. आज मुलायम सिंह की जयंती है. उनकी जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर नमन किया है.

a
a

By

Published : Nov 22, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:12 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को मेदांता में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. आज मुलायम सिंह की जयंती है. उनकी जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर नमन किया है. उन्होंने लिखा कि श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई में हुआ था. 10 अक्टूबर 2022 को उनका निधन हो गया था. मुलायम सिंह की आज जयंती है और उनकी जयंती के अवसर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें याद कर रहे हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट कर नेताजी को उनकी जयंती पर याद किया है. मुलायम मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद थे. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से उम्मीदवार हैं और पार्टी को पूरी उम्मीद है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में ही रहेगी.

सबसे खास बात यह भी हुई है कि चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच पड़ी दरार भरने लगी है. उनके निधन के बाद अखिलेश, शिवपाल से मिलने उनके घर पहुंचे थे. एक दिन पहले ही मंच पर तीन बार पैर छूकर अखिलेश ने शिवपाल से आशीर्वाद लिया था. अब शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और बहू डिंपल यादव के समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार कर जनता से उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में कर्टन रेजिंग सेरेमनी का होगा शुभारम्भ, सीएम योगी करेंगे अध्यक्षता, ये होगी खासियत

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details