लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को मेदांता में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. आज मुलायम सिंह की जयंती है. उनकी जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर नमन किया है. उन्होंने लिखा कि श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई में हुआ था. 10 अक्टूबर 2022 को उनका निधन हो गया था. मुलायम सिंह की आज जयंती है और उनकी जयंती के अवसर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें याद कर रहे हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट कर नेताजी को उनकी जयंती पर याद किया है. मुलायम मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद थे. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से उम्मीदवार हैं और पार्टी को पूरी उम्मीद है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में ही रहेगी.