उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, मजदूरों को सिर्फ भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता - उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संयोजक शिवपाल यादव ने ट्वीट कर देश भर में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की अपील की.

etv bharat
शिवपाल यादव

By

Published : Apr 19, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 3:49 AM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने रविवार शाम ट्वीट कर केंद्र और यूपी सरकार से देश के विभिन्न शहरों में रह रहे मजदूरों और कामगारों की सुरक्षित वापसी सुनुश्चित करने या उन्हें बेहतर सुविधा वाले स्थानों में शिफ्ट करने की मांग की. साथ ही शिवपाल यादव ने राजस्थान के कोटा से प्रदेश के छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए योगी सरकार की तारीफ की.


शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि, कोटा से छात्रों की वापसी सराहनीय है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी आजीविका को लेकर अनिश्चितता, भय और भूख के मंझधार में फंसे देश के विभिन्न शहरों में रह रहे प्रदेश के मजदूरों व कामगारों के बारे में भी सोचना चाहिए. मजदूरों को सिर्फ भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता.

केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार या तो देश के विभिन्न शहरों में रह रहे मजदूरों व कामगारों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें या उन्हें बेहतर सुविधा वाले स्थानों में शिफ्ट किया जाए, जहां उनके लिए भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.

Last Updated : Apr 20, 2020, 3:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details