उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती को सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए : शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मायावती को सुप्रीम कोर्ट की बात मानने की सलाह दी है. उन्होंने कहा की स्मारक घोटाला मामले में मायावती को सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए.

शिवपाल सिंह यादव.

By

Published : Feb 10, 2019, 9:28 PM IST

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मायावती को सुप्रीम कोर्ट की बात मानने की सलाह दी है. उन्होंने कहा की स्मारक घोटाला मामले में बतौर नेता प्रतिपक्ष उन्होंने जनता के धन को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस दिशा में पहल की है तो मायावती को सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए.

शिवपाल सिंह यादव.


ईटीवी भारत के साथ बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा मायावती सरकार के दौरान जो स्मारक घोटाला हुआ, उसमें बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी हुई थी. नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान मैंने इसका विरोध भी किया. आज सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि मायावती को अपनी और हाथियों की प्रतिमा पर हुए खर्च को लौटाना चाहिए, क्योंकि यह जनता के धन की बर्बादी है.


अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट की बात मान कर इसे लौटा देना चाहिए. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से हुई मौतों पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार का ब्यूरोक्रेसी पर कोई नियंत्रण नहीं है. पुलिस अधिकारी भी सरकार की बात नहीं मानते हैं. सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. इसी वजह से जहरीली शराब का कारोबार भी बड़ा है. हरियाणा से बड़े पैमाने पर शराब उत्तर प्रदेश में लाई जा रही है. इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हैं, लेकिन सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details