उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हम भी चाहते हैं परिवार में एका हो पर कुछ 'शकुनी' यह होने नहीं देते : शिवपाल - up assembly election 2022

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के साथ विभिन्न मुद्दों पर ETV BHARAT ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से खास बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश...

शिवपाल सिंह यादव, प्रसपा अध्यक्ष.
शिवपाल सिंह यादव, प्रसपा अध्यक्ष.

By

Published : Apr 2, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ: साल 2022 में प्रस्तावित विधान सभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल जोर पकड़ने लगी है. पंचायत चुनावों को विधान सभा चुनावों का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. सत्ता के गलियारों में छोटे दलों को लेकर कई चर्चाएं हैं. ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर सुर्खियों में हैं. हाल के दिनों में इन नेताओं की मुलाकात असदुद्दीन ओवैसी से हुई, तो तमाम चर्चाओं के बाजार गर्म हुए. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार रहे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पारिवारिक झगड़े के बाद जब अपना अलग दल बनाया तो लोगों को संदेह था कि वह संगठन बनाने में कितना कामयाब होंगे. हालांकि पिछले कई वर्षों के अथक परिश्रम से उन्होंने न सिर्फ अपनी पार्टी का संगठन खड़ा किया, बल्कि यह बताने में कामयाब रहे कि 2022 के विधान सभा चुनावों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है. इन्हीं सब विषयों पर हमने बात की शिवपाल सिंह यादव से. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश....

शिवपाल सिंह यादव, प्रसपा अध्यक्ष.
सवाल- आप प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. संगठन पर आपकी पकड़ रही है. ऐसे में आप अपनी पार्टी के संगठन को किस तरह से विस्तार दे रहे हैं 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए?
जवाब - देखिए, मैंने 75 जिलों में अपनी पार्टी का संगठन तैयार किया है. जिला स्तर पर हमारा संगठन तैयार है. अब हम 403 विधान सभा क्षेत्रों में संगठन बना रहे हैं. इसके बाद प्रत्याशी चनय का काम शेष रह गया है.
सवाल - पिछले विधान सभा चुनावों में आपकी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. क्या लगता है, इस बार आपकी पार्टी कुछ अच्छा कर पाएगी?
जवाब -मेरा प्रयास है कि 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार में रहे. निश्चित है कि हम 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमने इसे देखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की तैयारी कर ली है.

सवाल - इस बार गठबंधन की बड़ी चर्चा है. आपकी ओवैसी से मुलाकात हुई है. क्या गठबंधन पर बात हुई है?
जवाब - देखिए, मैंने लगभग एक साल पहले 'गैर भाजपा वाद' का नारा दिया था. अगर भाजपा को हटाना है, तो छोटे-बड़े और समान विचारधारा वाले दलों को एक होना होगा. मैंने प्रयास किया है. कई लोगों से बात हुई है. कुछ जगहों से जवाब अभी आया नहीं है.
सवाल - क्या ओमप्रकाश राजभर से आपकी मुलाकात हुई है. गठबंधन पर कुछ तय हुआ है?
जवाब -मुलाकातें जरूर हुई हैं, पर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. अभी पंचायतों के चुनाव चल रहे हैं. चुनावों के बाद ही हम इस पर कुछ फैसला करेंगे.

सवाल - क्या जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में आप अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारेंगे? सिंबल देंगे आप?
जवाब - जब यह चुनाव होंगे तब देखेंगे और इस पर विचार करेंगे. अभी इस पर निर्णय नहीं किया है.
सवाल - आपने अभी कहा कि समान विचारधारा के दलों को एक होना चाहिए. समाजवादी पार्टी भी समान विचारधारा वाला दल है. क्या आप गठबंधन करेंगे?
जवाब - देखिए हम गठबंधन करना चाहेंगे. मैंने गठबंधन के लिए कई बार कहा है और प्रयास भी किया है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है. मैं मानता हूं कि हम मिलकर ही भाजपा को सत्ता से हटा सकते हैं.
सवाल - सभी जानते हैं कि संगठन बनाने में आपका कोई तोड़ नहीं है. क्या यह आपकी परीक्षा नहीं है कि इस पार्टी में भी संगठन को बढ़ाकर सत्ता में आएं?
जवाब -हमारी नई पार्टी है यह अभी. वैसे तो मैंने समाजवादी पार्टी में काफी काम किया है. नेता जी मुलायम सिंह से लेकर कई बड़े नेताओं के साथ काम किया. वह विचारों की पार्टी थी, एक आंदोलन था. इस पर सब लोग चलें तभी बात बनेगी.

सवाल - आपके परिवार में ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि परिवार में एका हो. नेता जी भी यही चाहते होंगे?
जवाब - हम भी चाहते हैं कि एका हो जाए. कोई झगड़ा तो है नहीं परिवार में..... लेकिन महाभारत क्यों हुई थी? शकुनी था उसमें. जब परिवार में शकुनी जैसे लोग पैदा हो जाएं तो एका नहीं होता. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. आज भी नुकसान किसका है. मेरा थोड़े ही है....मुझे तो कई पार्टियों के ऑफर मिले. मैंने किसी को स्वीकार नहीं किया. मैंने नेताजी के साथ काम किया है. इसलिए मैंने सोचा था कि एलायंस हो. नहीं तो अन्य विकल्प ढूढ़ेंगे.
सवाल - क्या कांग्रेस से कोई समझौता करेंगे?
जवाब - यह सब निर्णय अभी नहीं हुए हैं. पंचायत चुनावों के बाद हम इन सभी विषयों पर विचार करेंगे.

ये भी पढ़ें-शिवपाल का परिवार के लिए छलका दर्द, कहा-एक की वजह से परिवार नहीं हो पा रहा एकजुट


सवाल - प्रत्याशी चयन का काम आपकी पार्टी कब शुरू करेगी?
जवाब - हमने यह काम शुरू कर दिया है. पंचायत चुनाव के बाद हम बैठेंगे और निर्णय करेंगे.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details