लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवापल यादव ने बीजेपी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों को एकसाथ आने पर ही बीजेपी से मुकाबला किया जा सकता है.
शिवपाल सिंह यादव ने ये बातें राजधानी लखनऊ में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक में कही. शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाला विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में सभी लोगों को मिलकर अभी से जुट जाने की जरूरत है, जिससे हम लोगों को इसका फायदा मिल सके.
प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ बता दें कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बीजेपी में जहां दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बैठकों और मुलाकातों का दौर चल रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी छोटे दलों से गठबंधन के रास्ते खोल दिए हैं. साथ दूसरी पार्टियों के बागी नेताओं को घड़ल्ले से सपा में शामिल किया जा रहा है. प्रसपा भी जनाधार बढ़ाने के लिए वर्ग विशेष के लोगों को साधना शुरू कर दिया है.
पढ़ें-संजय सिंह ने चंपत राय समेत 9 लोगों के खिलाफ दी तहरीर
प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अखिल भारतीय उलेमा व मशायख बोर्ड के संस्थापक सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. शिवपाल यादव ने कहा कि मो.अशरफ के सामाजिक स्वीकृति, लोकप्रियता व अनुभव का लाभ प्रसपा को मिलेगा और पार्टी की गुणात्मक शक्ति बढ़ेगी. मोहम्मद अशरफ वर्ल्ड के भी अध्यक्ष हैं और किछौछा शरीफ दरगाह से ताल्लुक रखते हैं. अशरफ ने सामाजिक एकता के बड़े पैरोकार और अल्पसंख्यकों की सशक्त आवाज हैं. उनका कई देशों में पकड़ है जिसका लाभ प्रसपा को मिलेगा.