उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल को अखिलेश ने किया बाहर, चाचा भतीजे में बढ़ी टकरार - अखिलेश शिवपाल यादव के बीच टकरार

समाजवादी पार्टी ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल यादव को जगह नहीं दी है, जिससे सियासी गलियारों में शिवपाल और अखिलेश के रिश्तों में खटास को लेकर चर्चा बढ़ गई है.

सपा
सपा

By

Published : Jun 8, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:32 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सपा के स्टार प्रचारकों में शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है, जिससे अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों की बीच की कड़वाहट सामने आई है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने इस सूची को केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है.

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) गठबंधन के अंतर्गत शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक बनाया था, लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने 2 लोकसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में शिवपाल यादव को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से शिवपाल और अखिलेश की जगजाहिर नाराजगी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.


समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव व मोहम्मद आजम खां शामिल किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, इंद्रजीत सरोज लालजी वर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य, राम अचल राजभर, अब्दुल्ला आजम खां, रामगोविंद चौधरी, माता प्रसाद पांडे, भगवत शरण गंगवार, दुर्गा प्रसाद यादव, नफीस अहमद, सरदार अमरजीत सिंह, इरफान फहीम, नरेंद्र वर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, नवाब नसीर खां, पंकज पटेल, पिंकी यादव, वीरेंद्र यादव शामिल हैं.

इसी तरह रफीक अंसारी, रामजतन राजभर, नाहिदा सुल्तान, महराजी प्रजापति, सरदार लखविंदर सिंह, विजय सिंह दयाराम पाल, राजपाल कश्यप, संग्राम सिंह यादव, राजनारायण बिंद, ओमप्रकाश सिंह, मिठाई लाल भारती, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर व लीलावती कुशवाहा को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने 'चाचा' पर ली चुटकी तो भतीजे ने क्या दिया जवाब?,विधानसभा में खूब चले व्यंग्य बाण

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details