उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा-भतीजे के बीच अभी भी 'टशन', अखिलेश की बैठक से शिवपाल ने बनाई दूरी

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहयोगी दलों के साथ सपा मुख्यालय में बैठक कर रहे हैं. लेकिन इस बैठक में अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव नहीं पहुंचे हैं.

शिवपाल यादव.
शिवपाल यादव.

By

Published : Mar 29, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 9:05 PM IST

लखनऊः 25 मार्च को सपा विधायकों की बैठक के बाद 29 मार्च शाम 5:00 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी. बैठक के लिए सपा की ओर से भेजे गए आमंत्रण पत्र में शिवपाल यादव का भी नाम था. लेकिन शिवपाल यादव बैठक में शामिल नही हुए. शिवपाल इटावा में जसवंतनगर में पिछले 3 दिनों से हैं. शिवपाल यादव जसवंतनगर उस दिन चले गए थे जिस दिन उन्हें लखनऊ में हुई सपा विधायक दल की बैठक में नही बुलाया गया था. सपा कार्यालय में जब विधायकों की बैठक चल रही थी तब शिवपाल सपा कार्यालय के सामने से गुजरते हुए प्रसपा कार्यालय पहुंच गए. यहां उन्होंने कहा कि सपा के लिए काम किया और उसी से विधायक बने. लेकिन सभी विधायकों को बैठक में बुलाया गया और उन्हें किसी ने नहीं बुलाया. शिवपाल अखिलेश यादव से नाराज थे और इतना कह कर वो दिल्ली चले गए.

ओमप्रकाश राजभर.

इसे भी पढ़ें-सतीश महाना चुने गए विधानसभा स्पीकर, सीएम बोले-अब हमें विकास और 25 करोड़ लोगों के बारे में सोचना है

सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली सपा विधायक व अपना दल (कमेरवादी) नेता पल्लवी पटेल भी इस बैठक में नही पहुंची. पल्लवी पटेल ने अपने पति व अपना दल (क) महासचिव पंकज निरंजन को बैठक में भेजा है. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों की बैठक में पहुंचे सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने कहा समाजवादी पार्टी से कोई नाराज नहीं है. मीडिया बता रही थी कि मैं भाजपा ज्वाइन करने जा रहा हूं. मीडिया की चिंता को दूर करने के लिए मैं बैठक में पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव भी नाराज नहीं है, आज वह सदन में नहीं थे. जल्द वह भी अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.

सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की अध्यक्षता में 2 घंटे तक बैठक हुई. बैठक से निकलने के बाद आरएलडी पार्टी के विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि बैठक में हार की समीक्षा की गई है. बैठक में शिवपाल यादव के मौजूद न रहने पर उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से शिवपाल के न आने पर पूछा था. इस पर उन्होंने कहा कि वो लखनऊ में नहीं थे, बाद में आ जाएंगे. वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच कोई नाराजगी नहीं है. अगर थोड़ी बहुत होगी भी तो उनसे बातचीत कर दूरियां मिटाई जाएंगी. राजभर ने कहा कि मीटिंग में उन्होंने अखिलेश यादव से शिवपाल के न आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो भी जल्द आ जाएंगे.

Last Updated : Mar 29, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details