उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरीद पर दो दिन लॉकडाउन में छूट दे सरकार: शिवपाल यादव - मुस्लिम समुदाय का उत्पीड़न

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार से बकरीद के मौके पर दो दिन तक लॉकडाउन में छूट देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि सरकारी निर्देशों की आड़ में मुस्लिम समुदाय का पुलिस द्वारा उत्पीड़न न हो.

shivpal yadav
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बकरीद की शुभकामनाएं दी है

By

Published : Jul 31, 2020, 6:37 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईद-उल-अजहा के मौके पर दो दिन तक लॉकडाउन में छूट देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समुदाय का यह बड़ा पर्व है और इस पर्व पर दो दिन तक सरकार को लॉकडाउन में छूट देनी ही चाहिए.

पूर्व मंत्री और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने ईद-उल-अजहा के मौके पर देश और प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है. शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि ईद-उल-अजहा के पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार इस सप्ताहांत पर दो दिनों (शनिवार और रविवार) के लिए लॉकडॉउन में छूट दे.

प्रसपा मुखिया शिवपाल ने यह भी कहा कि सरकारी भी ध्यान रखे कि नियमों की आड़ में पुलिस किसी का भी उत्पीड़न न करने लगे. अपने बधाई संदेश में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह पर्व कुर्बानी के जज्बे और कौमी एकता के जरिए राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है. प्रदेशवासियों से गुजारिश है कि वे अमन चैन और भाई-चारे के साथ रहें और प्रदेश में सामाजिक समरसता का माहौल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details