लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बुधवार को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि वह इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे.
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
- इस मौके पर पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को बहुत पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था.
- देश की सरकार को चाहिए कि वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें तुरंत देने का ऐलान करें.
- भारत को स्वतंत्र कराने में चौधरी साहब के महत्वपूर्ण भूमिका थी आजादी के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन की गरीबों व किसानों के उत्थान में लगा दिया.
- उन्हें किसानों का मसीहा कहकर लोगों ने याद किया है उनकी विचारधारा महात्मा गांधी और डॉक्टर लोहिया से प्रभावित थी.
- उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि चौधरी चरण सिंह को तुरंत भारत रत्न दिया जाए.