उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले, जिनको सम्मान नहीं मिला और कोई पूछ नहीं रहा, उनको करेंगे इकट्ठा - Saifai latest news

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (President Shivpal Singh Yadav) ने सैफई में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनको सम्मान नहीं मिला है, उनको इकट्ठा करूंगा.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कही ये बातें
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कही ये बातें

By

Published : Oct 12, 2022, 8:35 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (President Shivpal Singh Yadav) ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि (SP Patron Mulayam Singh Yadav funeral) के बाद बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए सैफई में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनको सम्मान नहीं मिल रहा है उन सबको इकट्ठा करेंगे. शिवपाल के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

शिवपाल ने कहा कि हर मौके पर नेताजी से पूछ कर ही डिसीजन लिया. उनके आदेश से ही कोई निर्णय लिया. जब यह सवाल पूछा गया कि लोग चाहते हैं सब कुछ ठीक हो जाए पहले जैसा हो जाए तो क्या ये कोशिश होगी? इस पर शिवपाल ने कहा कि 'अभी यह वक्त नहीं है, जब वक्त आएगा तब देखा जाएगा.' संरक्षक की भूमिका के सवाल पर शिवपाल ने कहा 'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. वैसे अगर जिम्मेदारी नहीं मिलती है तब भी जो हमारे साथ जुड़ेंगे या जितने लोग भी हमारे साथ जुड़े हैं जिनको सम्मान नहीं मिल रहा है, जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा है. उनको सबको हम इकट्ठा करके और उनकी राय से हमारा दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सबकी बातें सुनकर फैसला लेगा. अभी फैसले लेने का कोई सही समय नहीं है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कही ये बातें

बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का दो दिन पहले ही निधन हो गया था. तभी से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि अब समाजवादी पार्टी और प्रसपा मुखिया आगे की राजनीति किस तरह से करेंगे. क्या चाचा और भतीजे एक होंगे या फिर भतीजे को अलग करने के लिए कोई नया दांव चलेंगे.

यह भी पढ़ें-पिता का साया उठने के बाद अकेले पड़े अखिलेश, बोले- पहली बार लगा, बिना सूरज सवेरा उगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details