उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव, CBI से की जांच कराने की मांग - shivpal yadav reached Sujit house in lucknow

लखनऊ में मोहनलालगंज में बीते रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार से शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मिलने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. शिवपाल यादव ने मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की.

lucknow
सुजीत पांडे के घर पहुंचे शिवपाल यादव

By

Published : Dec 27, 2020, 2:32 AM IST

लखनऊः मोहनलालगंज में बीते रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से लगातार विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में लगी हुई हैं. वहीं पीड़ित परिवार से शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मिलने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान शिवपाल यादव ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. उन्होंने इस केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की भी मांग की.

सुजीत पांडे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

शिवपाल यादव ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या के बाद से लगातार मोहनलालगंज में व्यापारियों समेत आम जनता में भी आक्रोश है. इस हत्याकांड के बाद से लगातार विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुटी है. पीड़ित परिवार से शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी मुलाकात की. शिवपाल यादव ने कहा कि सुजीत पांडे कि किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. इसके बावजूद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. इससे पता चलता है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा चुका है.

मामले की सीबीआई जांच की मांग
शिवपाल यादव ने कहा कि अगर तीन से चार दिनों में पुलिस अपराधी नहीं पकड़ पाती, तो इस मामले को सरकार को सीबीआई को सौंप देनी चाहिए. जिससे पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके. शिवपाल यादव ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details