उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार को स्वयंसेवकों की जरूरत हो तो प्रसपा के कार्यकर्ता तैयार: शिवपाल - coronavirus in lucknow

कोरोना के कहर से निपटने के लिए पूरा देश एकमत है. पक्ष-विपक्ष की राजनीति पुरोधा भी एक दूसरे के साथ इस संकट की घड़ी में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार को स्वयंसेवकों की जरूरत हो तो प्रसपा के कार्यकर्ता तैयार हैं.

अफवाह, भ्रम या भय से बचे प्रदेशवाशीः शिवपाल यादव .
अफवाह, भ्रम या भय से बचे प्रदेशवाशीः शिवपाल यादव .

By

Published : Mar 28, 2020, 7:43 AM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी के विरुद्ध पूरा देश संकल्पबद्ध है. इस महामारी की एक बड़ी कीमत समाज का वंचित तबका चुका रहा है. ऐसे में सभी यह भी सुनिश्चित करें कि हमारे आसपास कोई भी भूखा न रहे. सरकार को अगर स्वयंसेवकों की आवश्यकता पड़े तो प्रसपा के कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं.

शिवपाल ने जिम्मेदार चिकित्सकों का जताया आभार
प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने कहा कि जब देश की अधिकांश आबादी अपने घरों में हैं, तब चिकित्सीय परिधि में कार्यरत सभी कर्मी, पुलिसकर्मी, खाद्य आपूर्ति कर्मी, सफाई कर्मी और मीडिया के साथी कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद इस महामारी के विरुद्ध दिन-रात काम में जुटे हैं. मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

अफवाह, भ्रम या भय से बचे प्रदेशवाशी

शिवपाल सिंह यादव ने कोरोना वायरस की संक्रामकता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए देश और प्रदेशवासियों से यह आग्रह किया है कि हम सभी किसी भी अफवाह, भ्रम या भय से बचते हुए एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करें. साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए स्वछता का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details