उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः शिवपाल के बेटे आदित्य ने हवन पूजन के साथ मनाया पिता का जन्मदिन - lucknow latest news

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी के साथ हवन पूजन कर कार्यक्रम शुरू किया.

हवन पूजन के साथ की पिता के जन्मदिन
हवन पूजन के साथ की पिता के जन्मदिन

By

Published : Jan 30, 2020, 12:19 PM IST

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आज 65वां जन्मदिन है. पार्टी कार्यालय पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मनाने पहुंच चुके हैं. पार्टी मुख्यालय पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने हवन पूजन कर शिवपाल के जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत की.

जानकारी देते संवाददाता.
शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मनाने पार्टी कार्यालय पर तमाम पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए पहुंचे. बसंत पंचमी के दिन शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मनाया जाता है. ऐसे में पार्टी कार्यालय को पीले और हरे रंग के गुब्बारों से सजाया गया है. विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें सबसे पहले हवन-पूजन का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, कम्बल वितरण, फल वितरण होगा. पार्टी के चुनाव निशान कुंजी वाला केक शिवपाल सिंह काटेंगे. उसके बाद प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को शिवपाल संबोधित करेंगे।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश लोधी ने कहा कि पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी आयु के लिए सबसे पहले हवन किया गया. कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ है. अध्यक्ष यहां पर जन्मदिन का केक काटेंगे. तमाम जगह लड्डू वितरण और फल वितरण का कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details