लखनऊ:समाजवादी पार्टी अपने चुनावी तैयारियों को पूरी ताकत से बचे हुए चरणों में लगाने को लेकर फोकस कर रही है. छठे और सातवें चरण के सियासी युद्ध को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है. समाजवादी पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठबंधन को लेकर चुनाव प्रचार और तेज करेगी. समाजवादी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया था. इसके बाद अब छठे और सातवें चरण के चुनाव में शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव के लिए पूर्वांचल के जिलों में माहौल बनाते नजर आएंगे. समाजवादी पार्टी जल्द ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पिछले दिनों बनाए गए स्टार प्रचारक शिवपाल सिंह यादव के चुनावी कार्यक्रम लगाएगी.
सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार शिवपाल सिंह यादव पूर्वांचल की जिलों में करीब एक दर्जन जनसभाएं करेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर जैसे जिलों में शिवपाल सिंह यादव की अच्छी पकड़ और पैठ बताई जा रही है. ऐसे में इन जिलों के समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में शिवपाल सिंह यादव चुनाव प्रचार करते हुए सियासी माहौल बनाने का काम करेंगे. जिससे समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में आसानी हो सके. वहीं सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की गठबंधन के अंतर्गत सिर्फ शिवपाल सिंह यादव चुनाव मैदान में है.