लखनऊःएसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल इस समय आक्रामक मूड में हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके हालिया बयान कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं बीजेपी के संपर्क में हूं, तो अखिलेश यादव मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते. मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं. बीजेपी से संपर्क को लेकर उन्हें मुझे निकालने का अधिकार है. शिवपाल यादव के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर मुलायम कुनबे को लेकर चर्चा गर्म हो गई है.
दरअसल एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि जो बीजेपी का है, वो मेरा नहीं. अखिलेश का इशारा चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ ही अपने भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव की ओर ही था. पिछले काफी दिनों से शिवपाल और बीजेपी के नेताओं की नजदीकियों की चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल सिंह यादव बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. शिवपाल के बीजेपी नेताओं से करीबी का अंदाजा इस बात से लगाया जाने लगा था कि उन्होंने ट्विटर पर बीजेपी के कई नेताओं को फॉलो किया. इसके साथ ही बीजेपी के एजेंडे का भी उन्होंने समर्थन किया था.