लखनऊ:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर पीपीई किट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए पीपीई किट की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. साथ ही यूपी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और उन्हें सजा दी जानी चाहिए.
शिवपाल सिंह यादव ने PPE किट की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, सरकार से की कार्रवाई की मांग - लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर पीपीई किट पर सवाल उठाए. उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शिवपाल सिंह यादव ने किया ट्वीट.
ट्वीट कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी सरकार की संस्था यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन द्वारा बनाई जा रही पीपीई किट की गुणवत्ता खराब है और निम्न मानक की है. यह कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में चिकित्साकर्मियों से जुड़ा गंभीर मामला है इस पर सरकार एकेशन लेते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए"
Last Updated : Apr 17, 2020, 9:13 PM IST