लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से मुलाकात की. मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर शिवपाल सिंह ने उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से मिले शिवपाल सिंह यादव - शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से मुलाकात की. शिवपाल सिंह ने मौलाना की शिक्षाओं और दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम में उनके काम की सरहाना की.
इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कल्बे सादिक के निधन के बाद मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर है. मौलाना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की थीं. सोमवार को लखनऊ स्थित यूनिटी कॉलेज पहुंचकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने मौलाना के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं. शिवपाल सिंह यादव ने मौलाना कल्बे सादिक की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शिवपाल सिंह ने मौलाना की शिक्षाओं और दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम में उनके काम की सरहाना की.
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर साझा की तस्वीर
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट कर मुलाकात की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'यूनिटी कॉलेज परिसर में शिया धर्मगुरु व इस्लामिक स्कॉलर मरहूम मौलाना डॉ. कल्बे सादिक साहब के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की'. इस दौरान मौलाना कल्बे सादिक के बेटे सिबेतैन नूरी और कल्बे हुसैन मौजूद रहे.