लखनऊः महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों समेत ड्राइवर की हत्या के मामले में भले ही तमाम राजनीतिक दल चुप्पी साधे हुए हों, लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना पर शोक जताया है. साथ ही ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. उन्होंने 2 ट्वीट किए, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और यूपी सीएम ऑफिस से कठोर एक्शन लेने की मांग की.
ट्वीट में प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि देश के किसी भी हिस्से में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याएं ( मॉब लिंचिंग) स्वीकार नहीं है. चाहे अपराधी किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के हों. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने लिखा कि मैं पालघर महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरी, स्वामी सुशील गिरि और उनके वाहन चालक नीलेश तेलगड़े की निर्मम हत्या की कठोर निंदा करता हूं.