उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्थिति सामान्य होने तक यूपी बोर्ड परीक्षा को आगे बढ़ाए सरकारः शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की नसीहत दी है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

By

Published : Apr 14, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 3:58 PM IST

लखनऊःप्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की नसीहत दी है. शिवपाल सिंह यादव ने अपने टि्वटर हैंडल पर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण की खबरों को शेयर करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनां संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप, वर्तमान हालात, अनिश्चितता व संशय को देखते हुए 8 मई से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की स्थिति सामान्य होने तक आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट.

यह भी पढ़ें-सिर्फ झूठ बोलने में योगी सरकार सफलः शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार को यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विचार करना चाहिए. जिससे बोर्ड परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके.

Last Updated : Apr 14, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details