उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम-अखिलेश के साथ हॉर्डिंगों में मिली शिवपाल को जगह, छह साल बाद लगी एक साथ फोटो - अखिलेश यादव

करीब 6 साल बाद समाजवादी पार्टी की होर्डिंग और बैनर में पूरा समाजवादी परिवार एक साथ नजर आने लगा है. दरअसल, मैनपुरी में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal photo in hoardings) की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को झंडा थमाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 1:52 PM IST

लखनऊ : करीब 6 साल बाद समाजवादी पार्टी की होर्डिंग और बैनर में पूरा समाजवादी परिवार एक साथ नजर आने लगा है. दरअसल, मैनपुरी में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal photo in hoardings) को झंडा थमाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया है, इसके बाद शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर लगने वाली तमाम हॉर्डिंगों में समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की फोटो के साथ अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव की भी फोटो लगा दी गई है, जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी उत्साहित करने वाली है.


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से भी समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर तमाम तरह की होर्डिंग लगाई गई हैं, जिसमें अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के फोटो प्रमुखता से लगाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के विलय के बाद अब अपने कार्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का झंडा भी हटा दिया है, जो नेम प्लेट लगाई है उसमें विधायक के रूप में शिवपाल सिंह यादव लिखा हुआ है. इसके अलावा उसमें शिवपाल सिंह यादव आवास एवं कैंप कार्यालय लिखा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार ने विधायक के रूप में शिवपाल सिंह यादव को बड़ा बंगला आवंटित किया था, जिसमें वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी चलाते रहे हैं, लेकिन अब वहां से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का झंडा हटाकर आवास एवं शिविर कैंप कार्यालय के रूप में उपयोग करने के लिए तख्ती लगा दी गई है.

मुख्यालय के बाहर लगी हॉर्डिंग
मुख्यालय के बाहर लगी हॉर्डिंग
मुख्यालय के बाहर लगी हॉर्डिंग
मुख्यालय के बाहर लगी हॉर्डिंग

समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यादव परिवार अब पूरी तरह से एक हो गया है और यह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए काफी खुशी वाली बात है. इससे समाजवादी पार्टी का संगठन और मजबूत होगा और आने वाले नगर निकाय चुनाव हो या लोकसभा के चुनाव, इसमें समाजवादी पार्टी को अच्छी सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details