उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूजा पाठ के बहाने महिला से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख रुपये और दो चेन बरामद - गोमती नगर विस्तार पुलिस

लखनऊ में पूजा पाठ के बहाने महिला से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश में कई दिनों से जुटी थी.

Etv Bharat
पूजा पाठ के बहाने महिला से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2022, 10:06 AM IST

लखनऊ:जिले की गोमती नगर थाना पुलिस ने पूजा पाठ कराने के नाम पर महिला के साथ लूट करने वाले आरोपी शिवम पंडित को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रुपये और दो चेन बरामद की हैं. ‌पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवम पंडित पूजा पाठ कराने का काम करता था. पिछले दिनों वह शिकायतकर्ता के घर में पूजा पाठ कराने के बहाने घुस गया. इसके बाद उसने घर में मौजूद महिला को डरा-धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस को आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह कामता चौराहे के पास मौजूद है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूजा पाठ कराने के बहाने घर में घुसता था और मौका पाते ही घर के सदस्यों से लूट की घटना को अंजाम देता था. इस घटना के साथ अन्य घटनाओं के बारे में भी शिवम पंडित से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के संदर्भ में आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. ‌

इसे भी पढ़े-लव मैरिज की चाह में 10 साल पहले महिला पर किया था जानलेवा हमला, कोर्ट ने सुनाई 10 साल कारावास की सजा

गोमती नगर विस्तार पुलिस को शिवम पंडित की पिछले लंबे समय से तलाश थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद शिवम पंडित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. लेकिन, तमाम प्रयासों के बावजूद भी शिवम पंडित की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर शिवम पंडित के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़े-नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, फर्जी मेल के जरिए लगाता था चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details