उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव ही कल्याण है और शिव जी में ही मनुष्य की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त : स्वामी अनंतानंद - कथावाचक स्वामी अनंतानंद सरस्वती

सीतापुर रोड स्थित गोदावरी गेस्ट हाउस में शिव महापुराण कथा के दौरान कथावाचक स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा से अवगत कराया. स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने कहा कि मनुष्य के संपूर्ण कल्याण का स्रोत शिवजी ही हैं. शिवजी की भक्ति को प्रत्येक मनुष्य को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 7:00 AM IST

लखनऊ : सीतापुर रोड स्थित गोदावरी गेस्ट हाउस में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा के आयोजन के तीसरे दिन कथावाचक स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने कहा कि शिव ही कल्याण है और शिव जी में ही मनुष्य की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त है.

सीतापुर रोड स्थित गोदावरी गेस्ट हाउस में शिव महापुराण कथा में शामिल श्रद्धालु.

राजधानी लखनऊ के सीतापुर स्थित गोदावरी गेस्ट हाउस में शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन था. आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंत्र मुक्त होकर कथावाचक द्वारा शिवजी के बारे में बताई गईं सभी बातों का ध्यान से मनन कर रहे थे. कथावाचक स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने शिवजी की स्तुतियां और उनके द्वारा समाज के उद्धार के लिए बताई गईं बातों का व्याख्यान किया. स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने बताया कि मनुष्य के संपूर्ण कल्याण का स्रोत शिवजी ही हैं. शिवजी की भक्ति को प्रत्येक मनुष्य को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. शिवजी ऐसे देवता हैं, जो मनुष्य और दैत्य में भेदभाव नहीं करते हैं सभी पर समान रूप से उपकार करते हैं.

सीतापुर रोड स्थित गोदावरी गेस्ट हाउस में शिव महापुराण कथा में शामिल श्रद्धालु.

चंद्रकांत द्विवेदी और नीलम द्विवेदी के संरक्षण में चल रही शिव महापुराण कथा का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं. कथा में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी द्वारा शिव जी के द्वारा प्रस्तुत किए गए सामाजिक कल्याण के बारे में बताया जा रहा है. इस अवसर पर शिवम द्विवेदी, शुभम द्विवेदी व अन्य भक्तों कथा को सुनने के लिए आए हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Ghosi Bypoll 2023 : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 29 को करेंगे चुनावी रैली, गरमाई प्रदेश की सियासत

ABOUT THE AUTHOR

...view details