लखनऊ :उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इस चुनाव में सबसे खास बात यह है कि कई बड़ी पार्टियां भी अपने सिंबल से प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेंगी. इसी कड़ी में शिवसेना ने भी पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी को उतारने की तैयारियां तेज कर दी है.
'जिलों से मांगे जा रहे आवेदन'
आज रविवार को शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय, सरोजनी नगर लखनऊ में बैठक की. इस बैठक में उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव की दमदारी के साथ तैयारी की जा रही है. जनपद वार समीक्षा कर प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं. सभी जनपदों से आवेदन मांगे जा रहे हैं.