नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश से भाजपा से राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यसभा में बोलते हुए दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (DDU) को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में पश्चिम बिहार समेत नेपाल से भी छात्र पढ़ने आते हैं. हालांकि राज्य सरकार द्वारा इस विश्वविद्यालय को संचालित किया जाता है, इसलिए यहां के शिक्षा की गुणवत्ता केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तरह नहीं है. ऐसे में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए.
राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में सबसे उन्नत नगर के रूप में जाना जाता है. यहां दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय स्थित है. इस विश्वविद्यालय में केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पश्चिमी बिहार और नेपाल से भी छात्र पढ़ने आते हैं. यह विश्वविद्यालय राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है.