उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने सपा को दिया झटका, पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया और रमेश मिश्रा - शिव कुमार बेरिया बीजेपी में शामिल

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक फिर झटका दिया है. सपा सरकार के पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया (Shiv Kumar Beria) और वर्तमान एमएलसी रमेश मिश्रा (Ramesh Kumar Mishra) भाजपा में शामिल हो गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Jan 31, 2022, 3:18 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सोमवार (31 जनवरी) को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के कई मजबूत नेताओं (Samajwadi Party Leaders) को अपने दल में शामिल करने की कामयाबी हासिल की है. भाजपा ने पूर्व मंत्री समाजवादी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार बेरिया (Shiv Kumar Beria) और हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश कुमार मिश्रा (Ramesh Kumar Mishra) को पार्टी में शामिल कर लिया है.

हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए धौरहरा से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने भी भूल सुधार का ऐलान करते हुए दोबारा भाजपा में सदस्यता ले ली है. इसके अलावा आज कई अन्य नेता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल (Bharatiya Janata Party New Membership) हो गए. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई (Laxmikant Bajpai BJP) ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने मंच संचालन किया.

भारतीय जनता पार्टी

सपा के एमएलसी रमेश मिश्रा हमीरपुर से भाजपा ज्वाइन किया.

  1. शिव कुमार बेरिया पूर्व मंत्री विधायक रसूलाबाद से सपा से भाजपा में शामिल.
  2. लोकदल से लखीमपुर खीरी धौरहरा से राहुल देव प्रमुख भाजपा में शामिल.
  3. बसपा से अजय कुमार भाजपा में शामिल.
  4. सरोज नाथ योगी भदोही से भाजपा में शामिल.
  5. पंडित कुसुम शर्मा सरोजनीनगर सपा से भाजपा में शामिल.
  6. अमित शर्मा कवि है भाजपा में शामिल हुए.
  7. अहम कुमार भाजपा में शामिल सुलतानपुर.
  8. विवेक टेहरी लखनऊ से भाजपा में शामिल.
  9. बुंदेलखंड आर के भासने कोरी समाज भाजपा में शामिल.
  10. डॉ राम प्रसाद भारती वन सेवा अधिकारी भाजपा में शामिल.
  11. शिव प्रताप राजपूत इटावा लोधी महासभा से भाजपा में शामिल.
  12. प्रदीप शर्मा भगवा सेवा सबस्थापक इटावा से भाजपा में शामिल.
  13. बसपा से जितेंद्र लोधी.
  14. संजीव तिवारी प्रयागराज से भाजपा में शामिल.
  15. लक्ष्मी गौतम प्रदेश रालोद, महासचिव भाजपा में शामिल.
  16. राजेश गोयल मुजफ्फरनगर समाजसेवक भाजपा में शामिल.
  17. बाला प्रसाद अवस्थी लखीमपुर खीरी से सपा से भाजपा में शामिल हुए.
  18. छोटे लाल चौहान भाजपा ज्वाइन किया.

यह भी पढ़ें:NCP नेता नवाब मलिक ने भाजपा पर लगाया जाति और धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण का आरोप

रमेश कुमार मिश्रा पर चल रही है खनन घोटाले की जांच

समाजवादी पार्टी के हमीरपुर से एमएलसी रमेश कुमार मिश्रा पर खनन घोटाले में शामिल होने की जांच चल रही है. इसके बावजूद उनको भारतीय जनता पार्टी में जगह मिली है. इस बारे में जब भाजपा के प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी जांच कर ली है और इस जांच के बाद अगर कुछ भी गड़बड़ होगी तो वह एक्शन लेंगे.

मैं तो राजनीतिक पर्यटन से वापस आया हूं- बाला प्रसाद अवस्थी

कुछ दिन पहले लखीमपुर की धौरहरा सीट से भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी नाराज होकर सपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने आज दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली और इस दौरान कहा कि वह तो राजनीतिक पर्यटन पर गए थे, जहां से अब उनकी वापसी हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details