उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जमीन और प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी की HOD गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में जमीन और प्लॉट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की आरोपी शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल उत्तमा अग्रवाल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में 6 से अधिक धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं.

शाइन सिटी की HOD गिरफ्तार.

By

Published : Nov 14, 2019, 7:07 PM IST

लखनऊ:जमीन और आवास उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के आरोपों के चलते गोमतीनगर पुलिस ने शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. उत्तमा अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न थानों में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक काफी लंबे समय से लखनऊ पुलिस को उत्तमा अग्रवाल की तलाश थी.

शाइन सिटी की HOD गिरफ्तार.

शाइन सिटी की HOD उत्तमा अग्रवाल गिरफ्तार
शाइन ग्रुप के मालिक नसीर के बाद ग्रुप का सारा कामकाज उत्तमा अग्रवाल देखती थी. गुरुवार को उत्तमा को गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी के दफ्तर से गिरफ्तार किया गया है. गोमती नगर सचिव अमित कुमार दुबे के अनुसार शाइन सिटी को लेकर कई शिकायतें मिल चुकी है. जमीनों और गाड़ी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. सिर्फ लखनऊ की नहीं अन्य प्रदेशों के लोगों को भी कंपनी ने शिकार बनाया है. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शाईन ग्रुप की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- केशव प्रसाद की चिट्ठी पर बोले अजय कुमार लल्लू, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है योगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details