लखनऊःसीएम योगी को शिक्षामित्रों ने शनिवार के जन्मदिन की बधाई इस तरीके से दी कि उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा. शिक्षामित्रों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया, जिसमें जन्मदिन की बधाई के साथ ही शिक्षामित्रों से किए वादे भी याद दिलाए गए. इसके लिए बकायदा 'HBD योगीजी_save शिक्षामित्र' के नाम से एक हैशटैग शुरू किया गया. देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड होने लगा. दोपहर में करीब 7 लाख ट्वीट के साथ यह नंबर वन पर पहुंच गया. शाम होते-होते यह संख्या 9 लाख से भी ऊपर पहुंच गए. इस दौरान शिक्षामित्रों की तरफ से सरकार से उनकी आवाज सुनने की अपील की गई.
इनकी अपील से हुई शुरुआत
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की अपील पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उन्हें संगठन की ओर से शुभकामनाएं संदेश भेजा गया. इसके साथ ही, संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों के लिए किए गए वादों को उठाया गया. संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ अपनी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना था. जिससे मानसिक और आर्थिक समस्या से जूझ रहे शिक्षामित्रों की मुश्किलों को शासन समझे और उन्हें राहत दे सके.