उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल पर शिक्षामित्रों ने संभाली स्कूल की कमान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी का एलान किया था. वहीं शिक्षामित्रों ने विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और शिक्षण कार्य सुचारू बनाए रखा.

ETV Bharat
शिक्षामित्रों ने शिक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.

By

Published : Jan 22, 2020, 1:56 AM IST

लखनऊ: मंगलवार को उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों ने जहां सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालयों में तालाबंदी का एलान किया. वहीं प्रदेश के शिक्षामित्रों ने स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था संभाली. आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का दावा है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में जहां शिक्षामित्र तैनात है वहां स्कूल खुले रहे.

शिक्षामित्रों ने शिक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.
शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का जारी बयानआदर्श समायोजित शिक्षक- शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्रों का उद्देश्य किसी के धरना प्रदर्शन को विफल करना नहीं था, बल्कि प्रदेश के गरीब और असहाय लोगों के मासूम बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकना था.

शीत लहर के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूलों में बंद होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ. इसलिए शिक्षामित्रों ने शासन की मंशा के अनुरूप स्कूलों को न केवल खोला बल्कि शिक्षण कार्य भी सुचारू बनाए रखा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CAA पर प्रदर्शनकारियों का सवाल, हमारी दुविधा को क्यों नहीं दूर कर रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details