लखनऊ: मंगलवार को उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों ने जहां सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालयों में तालाबंदी का एलान किया. वहीं प्रदेश के शिक्षामित्रों ने स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था संभाली. आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का दावा है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में जहां शिक्षामित्र तैनात है वहां स्कूल खुले रहे.
लखनऊ: प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल पर शिक्षामित्रों ने संभाली स्कूल की कमान - strike of primary teachers in lucknow
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी का एलान किया था. वहीं शिक्षामित्रों ने विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और शिक्षण कार्य सुचारू बनाए रखा.
शिक्षामित्रों ने शिक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.
शीत लहर के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूलों में बंद होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ. इसलिए शिक्षामित्रों ने शासन की मंशा के अनुरूप स्कूलों को न केवल खोला बल्कि शिक्षण कार्य भी सुचारू बनाए रखा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CAA पर प्रदर्शनकारियों का सवाल, हमारी दुविधा को क्यों नहीं दूर कर रही सरकार