लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ संपत्तियों पर हो रहे कब्जों और अवैध निर्माणों के खिलाफ इमाम ए जुमा और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद (Senior Shia cleric Maulana Kalbe Jawad) ने एक बार फिर मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मौलाना ने इसका एलान किया. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि अवैध निर्माणों को बनवाने में प्रशासन का पूरा हाथ है. लिहाजा जिलाधिकारी से मिलने के बाद वह ठाकुरगंज स्थित अब्बास बाग की कर्बला पर विरोध प्रदर्शन और अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठेंगे.
बता दें, उत्तर प्रदेश शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड (Uttar Pradesh Shia and Sunni Waqf Board) के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों पर अवैध कब्जों का मामला यह कोई नया नहीं है. यूपी में पिछले कई वर्षो से संपत्तियों पर कब्जे और उन पर निर्माण जारी है. मौलाना कल्बे जवाद लंबे समय से वक्फ के खिलाफ लड़ाई लड़ते आए हैं. हाल ही में मौलाना ने लखनऊ में स्थित शाहदरा की वक्फ संपत्ति पर जिलाधिकारी द्वारा बुलडोजर चलवाने का आरोप लगाते हुए व्हीलचेयर पर निकलने का एलान किया था. हालांकि उन्हें अपना यह प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा, लेकिन अब एक बार फिर से मौलाना ने व्हीलचेयर पर निकलकर डीएम लखनऊ के आवास जाने का मन बना लिया है.