लखनऊ: एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून पर देश के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है. इसी बवाल के बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शिया समुदाय को कानून में शामिल करने की मांग की है. वसीम रिजवी ने CAA और एनआरसी का समर्थन करते हुए शिया वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति पर इसके खिलाफ प्रदर्शन न करने की बात कही है.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि एनआरसी और सिटीजनशिप अमेंडमेंट कानून राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. वसीम रिजवी ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ अल्पसंख्यक सरकार की विरोधी पार्टियों की साजिश का शिकार हो गए हैं जिसके चलते वह प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी के साथ वसीम रिजवी ने यह भी कहा कि यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की किसी भी संपत्ति पर एनआरसी या नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और अगर कोई प्रदर्शन या विरोध दर्ज कराता हुआ मिला तो उसके खिलाफ वक्फ बोर्ड कार्रवाई करेगा.