लखनऊ: वसीम रिजवी ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के रोकथाम के लिए देश मे लगाए गए लॉकडाउन को विफल बनाने के लिए विशेष समुदाय पर आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी पीएम मोदी से दुश्मनी के चलते इस लॉकडाउन को विफल करने की कोशिश में लगे हैं.
अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को बयान जारी कर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. वसीम रिजवी ने कहा कि पीएम मोदी का हिंदुस्तान को लॉकडाउन करने का फैसला देश की भलाई के लिए है, लेकिन कुछ कट्टरपंथी लोग नरेंद्र मोदी से दुश्मनी रखने की वजह से इस लॉकडाउन को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं.