उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की गंदी राजनीति का शिकार हैं 'आजादी के मतवाले': वसीम रिजवी - लखनऊ की खबर

यूपी सहित देश में चल रहे सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनों को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में लोग कांग्रेस की गंदी राजनीति का शिकार हो रहे हैं.

etv bharat
वसीम रिजवी

By

Published : Jan 20, 2020, 4:46 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी सहित देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली और लखनऊ में बीते कई दिनों से महिलाएं धरना दे रहीं हैं. इस धरने का विरोध करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

वसीम रिजवी.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के शाहीनबाग और देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस की गंदी राजनीति का लोग शिकार हो कर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

वसीम रिजवी ने आगे कहा कि काश यह जोश इनके परिवारों ने उस वक्त दिखाया होता जब 1990 में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से निकाला जा रहा था और उनकी हत्या की जा रही थी. उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिखों के नरसंहार पर कहा कि तब यह लोग कहां थे जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों को सड़कों पर जलाया गया, उनके कारोबार बंद कर दिए गए. रिजवी ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर यह आवाजें तब उठी होतीं तो शायद हजारों महिलाओं की इज्जत को बचाया जा सकता था, लोग मरने से बच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details