लखनऊ:दिल्ली हिंसा पर बयान जारी करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने वारिस पठान को जिम्मेदार ठहराया है. वसीम रिजवी ने दिल्ली में चल रही हिंसा को वारिस पठान के विवादित बयान का नतीजा बताया. साथ ही कांग्रेस पर जहर फैलाने का आरोप लगाया है.
वारिस पठान के बयान का नतीजा है दिल्ली की हिंसा: वसीम रिजवी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने दिल्ली हिंसा पर बयान जारी करते हुए वारिस पठान को जिम्मेदार बताया है. रिजवी ने कांग्रेस पर लोगों में जहर फैलाने का आरोप लगाया है.
दिल्ली हिंसा पर वसीम रिजवी का बयान
अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बुधवार को दिल्ली हिंसा पर बयान जारी किया. इस दौरान उन्होंने वारिस पठान को कटघरे में खड़ा कर दिया. रिजवी ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली की हिंसा वारिस पठान के बयान का नतीजा है. उन्होंने दिल्ली के शाहीनबाग में धरने पर बैठे लोगों को भी इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए रिजवी ने कहा कि देशवासियों से हाथ जोड़ कर अपील है कि कांग्रेसी जहर का प्याला मत पिओ. उनके जाल में फंसकर हुकूमत के खिलाफ माहौल मत बनाएं. वसीम रिजवी ने कहा कि सरकार, देश और नागरीकता संशोधन कानून हमारा है. देश पर कुर्बान होने का जज्बा रखो, आपस में लड़कर कोई शहीद नहीं कहलाता है.
पढ़ें- शुरू होते ही 35 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही