उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बयान पर शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने जताई नाराजगी, कहा-भाईचारे के लिए बयान ठीक नहीं - उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) के बयान पर शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद (Shia leader Kalbe Jawwad) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि भाईचारे के लिए ऐसे बयान ठीक नहीं है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 6:30 AM IST

मौलाना सैफ अब्बास ने ये कहा.

लखनऊः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) के विधानसभा में भाषण के दौरान नवासए रसूल हजरत इमाम हुसैन और अजादारी को लेकर दिये बयान पर मजलिस उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी (Shia leader Kalbe Jawwad) ने कड़ी निंदा की है. मौलाना कल्बे जव्वाद ने उपमुख्यमंत्री से अपना बयान वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान आपसी भाईचारे के लिए सही नहीं हैं.

मौलाना ने कहा कि राजनीतिक जलसों और भाषणों में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है. इमाम हुसैन की अजादारी हर मजहब और अकीदे के लोग करते हैं इसलिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा में उपमुख्यमंत्री के दिये बयान से इमाम हुसैन का मातम करने और गम मनाने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उपमुख्यमंत्री को अपना बयान वापस लेना चाहिए.


उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विधानसभा में उपमुख्यमंत्री के बृजेश पाठक के विपक्ष को लेकर दिये बयान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने इमाम हुसैन और मातम को लेकर विपक्ष पर टिप्पणी की थी. वहीं, मौलाना सैफ अब्बास ने भी नाराज़गी जाहिर की है. मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा में इमाम हुसैन का नाम लेकर मजाक उड़ाने से इमाम हुसैन पर आस्था रखने वाले सभी वर्ग के लोगों को ठेस पहुंची है. मौलाना सैफ़ अब्बास ने उप मुख्यमंत्री से अपील की के वे अपने शब्दों को वापस लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details