लखनऊ: शिया पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिया पीजी कॉलेज और एसआरएम कॉलेज के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिया कॉलेज ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसआरएम कॉलेज पर 192 रनों के विशाल अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की.
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एसआरएम कॉलेज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए सही नहीं साबित हुआ. शिया कॉलेज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें शाद खान ने 53 गेदों में सर्वाधिक 110 रन बनाए. जवाब में उतरी एसआरएम कॉलेज की टीम मात्र 9 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम 41 रन बनाकर आउट हो गई. शिया कॉलेज की तरफ से सर्वाधिक 6 विकेट हासिल करने वाले सैयद मुर्तुजा हसन को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.
ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन की जीत में सुशांत दिवाकर का कमाल
लखनऊ में खेले जा रहे प्रथम मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर (37 रन, 4 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने आरबीएन ग्लोबल को 32 रन से मात दी. दिन के दूसरे मैच में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने द्रोण क्रिकेट अकादमी को 80 रन से हराया.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 190 रन बनाए. सिद्धांत सिंह ने 40, वरूण पी. सिंह ने 38 औैर सुशांत दिवाकर ने 37 रन की पारी खेली. आरबीएन ग्लोबल से रजत कनौजिया और राजदीप सिंह ने तीन-तीन, जबकि आदि कृष्णा ने दो विकेट चटकाए. जवाब में आरबीएन ग्लोबल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.5 ओवर में 158 रन ही बना सकी. राजदीप सिंह (59) के अर्धशतक के बाद अर्पित यादव (27) और रोहन जैन (23) ही टिक कर खेल सके. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से सुशांत दिवाकर ने 5.5 ओवर में 24 रन देकर चार, जबकि हर्षित तिवारी ने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
REPL क्रूसेडर्स पर 84 रन की जीत से ध्रुव क्रिकेट अकादमी फाइनल में
लखनऊ में खेली जा रही बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग के सेमीफाइनल में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने आरईपीएल क्रूसेडर्स को 84 रन से मात देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. बल्लेबाजों के धारदार प्रदर्शन से ध्रुव क्रिकेट अकादमी को मिली इस जीत में मैन ऑफ द मैच अंश यादव चुने गए. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए.
निखिल गुप्ता (40 रन, 61 गेंद, 5 चौके) और अभिषेक कौशल (26 रन, 62 गेंद, 2 चौके) ने पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद अंश यादव (नाबाद 77 रन, 64 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और शिवांश कपूर (63 रन, 48 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़े. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की. आरईपीएल क्रूसेडर्स से अभिषेक डफौती ने 8 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए. विजय यादव को एक विकेट मिले.