लखनऊ: राजधानी में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से 23 जून को एक अहम जलसे का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर यह जलसा ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने गुरुवार को बयान जारी कर दी है.
लखनऊ: ऑनलाइन होगा शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का जलसा, दुनियाभर से जुड़ेंगे लोग - लखनऊ खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से 23 जून को एक अहम जलसे का आयोजन होने जा रहा है. इस जलसे में शिया समुदाय के बड़े बुद्धिजीवी वर्ग और धर्मगुरुओं के साथ कई नामचीन लोग शामिल होंगे. इसकी जानकारी शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने दी.
![लखनऊ: ऑनलाइन होगा शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का जलसा, दुनियाभर से जुड़ेंगे लोग ऑनलाइन होगा शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का अहम जलसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7673097-260-7673097-1592490492980.jpg)
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के इस जलसे में देशभर से शिया समुदाय के बड़े बुद्धिजीवी वर्ग और धर्मगुरुओं के साथ कई नामचीन लोग शामिल होंगे. कोरोना काल में मुसलमानों के कई अहम मुद्दों की चर्चा के साथ आगामी मोहर्रम के मद्देनजर अहम फैसला लेंगे. इमाम हुसैन की शहादत का गम और अज़ादारी का महीना मोहर्रम जिसमें बड़ी तादाद में शिया समुदाय मजलिस और मातम करते है, इस वर्ष कोरोना को देखते हुए इन आयोजनों पर असमंजस की स्तिथि बनी हुई है.
मोहर्रम के महीने में कई बड़े जुलूस और बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर शिया समुदाय के लोग मजलिस और मातम का आयोजन करते हैं, लेकिन देश में इस वक्त महामारी के चलते बड़े आयोजनों पर रोक और एहतियात बरती जा रही है. जिसके चलते ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने अहम जलसे के माध्यम से बड़े धर्मगुरुओं की राय-मशविरा लिया जायेगा और सर्वसहमति से कोई उचित फैसला किया जायेगा. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि यह जलसा 23 जून को ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. इसमें वरिष्ठ शिया धर्मगुरुओं समेत कई लोग शामिल होंगे.