उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहर्रम पर बवाल: शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रतिनिधिमंडल सीएम से करेगा मुलाकात

मोहर्रम से पहले पुलिस महकमे को डीजीपी की ओर से जारी दिशा निर्देश को लेकर मचा बवाल अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार शाम बुलाई बैठक में फैसला लिया है कि बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा और इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति जताएगा.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक.
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक.

By

Published : Aug 2, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊः मोहर्रम से पहले पुलिस महकमे को डीजीपी की ओर से जारी दिशा निर्देश को लेकर मचा बवाल अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय से जारी हुए सर्कुलर पर शिया धर्मगुरु एक के बाद एक खुलकर विरोध जता रहें हैं. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार शाम बुलाई बैठक में फैसला लिया है कि बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा और इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति जताएगा. वहीं इस बैठक में 8 अगस्त को प्रदेश के सभी ताजियादारों से अपने जिलों में डीएम को ज्ञापन देकर पुलिस मुखिया के खिलाफ नाराजगी का भी इजहार किया जाएगा.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की आपात बैठक

यूपी में मोहर्रम से पहले मचे बवाल के बीच ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार देर शाम एक आपात बैठक बुलाई. बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास के आवास पर हुई. इस बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पुलिस मुखिया के खिलाफ नाराजगी जताई. मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हम सब सख्त अल्फाज में इस पत्र की मुखालफत करते हैं और जल्द ही सीएम योगी से मुलाकात कर उनको पूरा मामला अवगत कराएंगे. साथ ही कार्रवाई की मांग करेंगे. मौलाना ने कहा कि इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि पूरे सूबे के ताजियादार अपने जिलों में डीएम को ज्ञापन सौपेंगे और डीजीपी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताएंगे.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी पर मुल्लाओं का बयान, करा सकता है फसादः वसीम रिजवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details