उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुरादाबाद घटना की शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने की निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग

मुरादाबाद में कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए गए डॉक्टर्स पर हुए हमले की ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने निंदा की है. उनकी मांग है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

etv bharat
कोरोना जांच टीम पर हमला करने वाले दोषियों पर करें सख्त कार्रवाई

By

Published : Apr 17, 2020, 5:23 AM IST

लखनऊ:मुरादाबाद में कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए गई डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले की ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने निंदा की है. बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कोरोना जांच टीम पर हमला करने वाले दोषियों पर करें सख्त कार्रवाई

यह काम इस्लाम के खिलाफ है

मौलाना यासूब अब्बास ने मुरादाबाद घटना पर कहा कि डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी लोगों की सेवा में लगे हुए है. लेकिन यह बड़ी अफसोस की बात है कि अगर टीम कोरोना मरीज को लेने जा रही है तो उस पर लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं. यह काम इस्लाम मजहब के खिलाफ है.

प्रधानमंत्री ने सभी को मशवरा दिया है कि वह घरों में रहें क्योंकि अगर कोई शख्स बाहर निकलता है तो उसके साथ उसके पूरे परिवार को खतरा होगा. लिहाजा जो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details