लखनऊ: हज़रत अली की याद में 21वें रमजान पर जुलूस निकाला गया. सैकड़ों की तादाद में शिया समुदाय के लोगों ने शहर के नजफ से लेकर कर्बला तालकटोरा तक जुलूस निकाला. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस्लामी मान्यता के अनुसार 21वें रमजान के दिन ही हज़रत अली की शहादत हुई थी. उनकी याद में शिया समुदाय द्वारा ताबूत निकालकर मातम मनाया जाता है.
शनिवार को शिया समुदाय ने हज़रत अली की शहादत का जुलूस निकाला. लोगों ने हजरत अली का ताबूत अपने रिवायती अंदाज में पुराने लखनऊ के नजफ़ से निकालकर कर्बला तालकटोरा पर सम्पन्न हुआ. माहौल की संवेदनशीलता के चलते जुलूस के रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. घरों की छतों पर भी पुलिस के जवानों का पहरा बना रहा. वहीं, संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने खुद मौके पर मौजूद रहकर जुलूस पर निगरानी रखी.