उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिया समुदाय ने हज़रत अली की शहादत के गम में निकाला 21वें रमज़ान का जुलूस - lucknow latest news in hindi

लखनऊ में शिया समुदाय ने 21वें रमजान के मौके पर हज़रत अली की शहादत का जुलूस निकाला. सैकड़ों की तादाद में लोगों ने शहर के नजफ से लेकर कर्बला तक जुलूस निकाला. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

21वीं रमज़ान का जुलूस
21वीं रमज़ान का जुलूस

By

Published : Apr 23, 2022, 10:34 AM IST

लखनऊ: हज़रत अली की याद में 21वें रमजान पर जुलूस निकाला गया. सैकड़ों की तादाद में शिया समुदाय के लोगों ने शहर के नजफ से लेकर कर्बला तालकटोरा तक जुलूस निकाला. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस्लामी मान्यता के अनुसार 21वें रमजान के दिन ही हज़रत अली की शहादत हुई थी. उनकी याद में शिया समुदाय द्वारा ताबूत निकालकर मातम मनाया जाता है.


शनिवार को शिया समुदाय ने हज़रत अली की शहादत का जुलूस निकाला. लोगों ने हजरत अली का ताबूत अपने रिवायती अंदाज में पुराने लखनऊ के नजफ़ से निकालकर कर्बला तालकटोरा पर सम्पन्न हुआ. माहौल की संवेदनशीलता के चलते जुलूस के रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. घरों की छतों पर भी पुलिस के जवानों का पहरा बना रहा. वहीं, संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने खुद मौके पर मौजूद रहकर जुलूस पर निगरानी रखी.

21वीं रमज़ान का जुलूस

यह भी पढ़ें : मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर हटाए गए

21वें रमज़ान को फज्र की नमाज़ अदा की गई. वहीं, जुलूस में शामिल होने दूर-दूर से लोग नज़फ आए. लोगों ने हज़रत अली को याद कर उन्हें नमन किया. मान्यता है कि 19वें रमजान को हजरत अली को नमाज की हालत में एक शख्स ने तलवार से मारकर घायल कर दिया था. उसके दो दिन बाद यानी 21वें रमजान को हजरत अली शहीद हो गए. शिया समुदाय हजरत अली को याद करते हुए जुलूस निकालता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details