लखनऊ : शिया पीजी कॉलेज में सोमवार को बीए की छात्राओं ने कैंपस बदलने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि विक्टोरिया स्ट्रीट भवन (Victoria Street Building) में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. ऐसे में वहां पढ़ाई कैसे हो सकती? काफी देर तक चले हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया. शिया पीजी कॉलेज का एक भवन विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास में भी संचालित होता है. यहां पहले बीए और बीएससी की पढ़ाई की व्यवस्था थी. कॉलेज प्रबंधन ने नैक मूल्यांकन से पहले विक्टोरिया स्ट्रीट की छात्राओं को खदरा स्थित कैंपस में भेज दिया था. अचानक कॉलेज प्रशासन ने एक आदेश निकाल कर छात्राओं को दोबारा से विक्टोरिया स्ट्रीट जाने का निर्देश जारी कर दिया है.
प्रदर्शनकारी छात्राओं (protesting girl students) का कहना था कि नैक मूल्यांकन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन में विक्टोरिया स्ट्रीट परिसर से दूसरे परिसर भेज दिया था. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सोमवार को कॉलेज प्रशासन में मौखिक तौर पर दोबारा से बीए की कक्षाएं विक्टोरिया स्ट्रीट भवन में संचालित करने के आदेश दिया है. इस आदेश के खिलाफ कॉलेज की छात्राओं में काफी नाराजगी है.