लखनऊ : लविवि से संबद्ध शिया पीजी कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड (A Grade in NAAC) मिला है. बीते 19 व 20 अक्टूबर को नैक की टीम ने दौरा किया था. बुधवार सुबह कॉलेज को ए ग्रेड की जानकारी दी गई, जिसके बाद कॉलेज में खुशी का माहौल है. कॉलेज के प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी.
लखनऊ विश्वविद्यालय से पुराना है इतिहास :शिया पीजी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1919 में हुई थी. संस्थान ने पहली बार अपना नैक मूल्यांकन (A Grade in NAAC) कराया है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन बीते छह महीनों से तैयारियों में जुटा हुआ था, जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई थी. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय को इसी साल नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है. इसी के बाद से सभी कॉलेजों पर लगातार नैक कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं.