लखनऊ:शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी का विवादों से पुराना नाता रहा है. वसीम रिजवी (waseem rizvi) ने हाल ही में पवित्र किताब कुरान के खिलाफ को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद अब उन्होंने नई कुरान बनाने का दावा किया है, जिसके बाद एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. सोमवार को शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद (shia dharmguru kalbe jawad) समेत कई उलमाओं ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मिलकर वसीम की गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम दिया है.
उलेमाओं ने दिया अल्टीमेटम, नहीं हुई वसीम रिजवी की गिरफ्तारी तो भरेंगे जेल - उलेमाओं ने दिया अल्टीमेटम
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद समेत कई उलमा पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने कहा कि वसीम रिजवी शिया और सुन्नी समुदाय के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं.
वसीम रिजवी को नहीं किया गिरफ्तार तो भरेंगे जेल
सोमवार रात हजरतगंज स्तिथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के कैम्प कार्यालय पहुंचकर मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस कमिश्नर के साथ मीटिंग में कई शिया उलमा मौजूद रहे. इस दौरान सबने वसीम रिज़वी के खिलाफ नाराज़गी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग की. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि अगर वसीम की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो बड़ी संख्या में मौलाना और मुस्लिम समाज के लोग अपनी गिरफ्तारियां हजरतगंज से देंगे.
इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी की नई कुरान को लेकर बरेली में दी गई तहरीर, 100 मुकदमे दर्ज कराने का ऐलान
शिया और सुन्नी समुदाय के बीच पैदा कर रहे विवाद
पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शिया धर्म गुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नक्वी ने कहा कि वसीम रिजवी एक सोची समझी साजिश के तहत लगातार बयान दे रहे हैं. उनका मकसद प्रदेश और देश में शिया-सुन्नी के बीच दंगे कराना है. मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश और विशेष तौर से राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर शिया-सुन्नी दंगे होते आए हैं, लेकिन कुछ समय से लोगों की समझदारी और जागरूकता से इन घटनाओं पर अंकुश लगा है. अब वसीम रिजवी दोबारा शहर और प्रदेश में दोनों समुदाय के बीच विवाद पैदा करके दंगे भड़काना चाहते हैं.